watch-tv

डेरा बाबा नानक विधानसभा उप चुनाव में बड़ा विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डीसी ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट, जेल में बंद गैंगस्टर पर वोटरों को धमकाने का मामला

गुरदासपुर 10 नवंबर। यहां डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेसी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चुनाव आयोग व गृह मंत्रालय से शिकायत की थी। जिसके मुताबिक गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया जेल से वोटरों को वीडियो कॉल कर रहा है। वह वोटरों से आम आदमी पार्टी के हक खड़ा होने का दबाव बना रहा है। जबकि गैंगस्टर की मां सक्रिय रूप से ऐसा कर रही है।

जानकारी के मुताबिक सांसद रंधावा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जिला चुनाव अधिकारी गुरदासपुर से जांच रिपोर्ट तलब की। इसके बाद डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हरियाणा की कुरूक्षेत्र जेल के अधिकारियों को भी पत्र लिखकर इस पहलू पर ध्यान देने को कहा है।

दरअसल सांसद रंधावा का शिकायत में इलजाम था कि गैंगस्टर भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर इलाके के कई घरों में जाकर आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा के पक्ष में वोट डालने को कह रही थी। वह कुरूक्षेत्र जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया से वीडियो कॉल कर मतदाताओं से बातचीत कराती है। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर गुप्ता का कहना था कि उन्होंने कहा कि सांसद रंधावा की शिकायत के बाद मामले की प्रारंभिक जांच कराई। इस दौरान गैंगस्टर द्वारा लोगों को फोन करने संबंधी कोई तथ्य सामने नहीं आया।

————

 

Leave a Comment