बड़ा ऐलान : किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में किसानों को सौ फीसदी एमएसपी की गारंटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम नायब सैनी का दावा, एमएसपी को लेकर जारी कर दिया नोटिफिकेशन

करनाल 23 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने करनाल में किसान आंदोलन के दौरान बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने  एमएसपी पर सौ प्रतिशत गारंटी के सवाल पर कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उन्होंने कहा हमने हरियाणा के किसानों को 100 प्रतिशत एमएसपी की गारंटी दी है। अब पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना की कांग्रेस सरकारें भी अपने किसानों को ऐसी गारंटी दें। किसानों के हितों पर राजनीति बंद होनी चाहिए।

सीएम सैनी ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोलते कहा कि करण दलाल के ईवीएम वाला बयान पूरी तरह गलत है। उनकी गलत नीतियों के कारण जनता ने उनका सफाया कर दिया है। सीएम ने कहा कि जहां कांग्रेस जीती है, वहां ईवीएम को सही बता रहे हैं, लेकिन जहां हारे हैं, वहां उसे खराब बता रहे हैं। करण दलाल की हालत खराब हो गई है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वे कैसे हार गए। वे तो पहले से ही मानकर बैठे थे कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी।

————

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान