watch-tv

साउथ सिटी रोड पर बनी कमर्शियल इमारतों व SCO पर जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रेजिडेंट्स पहुंचे हाईकोर्ट, अदालत ने पंजाब सरकार से मांगी स्टेट्स रिपोर्ट

(राजदीप सिंह सैनी)
लुधियाना 20 मई। लुधियाना सिधवां नहर के साथ लगते साउथ सिटी रोड पर बाहुबलियों की और से धड़ल्ले से इल्लीगल तरीके के साथ कमर्शियल इमारतें व एससीओ बनाए जा रहे है। जबकि कई एससीओ में तो रेस्त्रां व बार तक भी चलाने शुरु कर दिए गए हैं। इस मामले में ग्लाडा व पुलिस विभाग को कई शिकायतें करने पर तो एक्शन नहीं हुआ। लेकिन अब जल्द इन इल्लीगल कमर्शियल इमारतों व एससीओ पर बड़ा एक्शन हो सकता है। हाईकोर्ट की और से इस मामले में पंजाब सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी गई है। दरअसल, इनसे परेशान होकर रेजिडेंट्स की और से इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है। लुधियाना सीटिजन काउंसिल की और से इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रिट दायर की गई है। जिसमें उनकी और से इल्लीगल तरीके से बन रहे एससीओ और इनसे आ रही लोगों को परेशानी के बारे में बताया गया है। अदालत की और से इस रिट को मंजूर करते हुए सुनवाई शुरु कर दी गई है। अदालत के इन आदेशों के बाद रेजिडेंट्स की और से उठाए जा रहे मुद्दे में कार्रवाई की उम्मीद जगी है। जल्द इन एससीओ पर बड़ा एक्शन हो सकता है।

स्टेट्स रिपोर्ट में मांगी हर प्रोजेक्ट की डिटेल
हाईकोर्ट की और से इस रोड पर बने प्रोजेक्ट्स के संबंध में पंजाब सरकार से स्टेट्स रिपोर्ट मांगी गई है। जिसमें नेशनल हाइवे से सीधे तौर पर जुड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स की जानकारी मांगी गई है। अदालत ने पूछा है कि क्या इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है या नहीं। क्या इन प्रोजेक्ट्स के लिए बिल्डिंग प्लान की मंजूरी है या नहीं। जबकि यह जहां खुले है वह लीगल है और इन प्रोजेक्ट्स की गिनती कितनी है। यह सभी डिटेल अगली तारीख पर पंजाब सरकार की तरफ से पेश होने वाले वकील स्टेट्स रिपोर्ट के जरिए पेश करेगें।

हाइवे बनते ही धड़ल्ले से बनी कमर्शियल इमारतें
वहीं लुधियाना सीटिजन काउंसिल की और से बताया गया है कि नेशनल हाइवे 5ए फिरोजपुर रोड, लुधियाना से नेशनल हाइवे 44 लाडोवाल के साथ जुड़ता है। पहले यहां नामात्र ही कमर्शियल इमारतें व एससीओ थे। लेकिन नेशनल हाइवे बनते ही धड़ल्ले से इल्लीगल इमारतें बननी शुरु हो गई।

हाइवे के ही नियमों का उल्लंघन कर बन रही इमारतें
बता दें कि हाइवे देख वहां पर धड़ल्ले से कमर्शियल इल्लीगल इमारतें व एससीओ बन गए। हैरानी की बात तो यह है कि इन इमारतों के बाहुबली मालिकों द्वारा सरेआम हाइवे के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन फिर भी ग्लाडा इस पर चुपी साधे बैठा है। लोगों में चर्चा है कि आपसी सेटिंग के चलते ही ग्लाडा अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं, कार्रवाई करना तो दूर की बात है।

कई राजनेताओं ने भी बना रखी अवैध बिल्डिगें
वहीं लोगों में चर्चा है कि कई राजनेताओं द्वारा भी साउथ सिटी रोड पर जमीनें लेकर इल्लीगल तरीके से बिल्डिगें बना दी गई है। कइयों ने रातभर अपने गनमैन तैनात कर बिल्डिगें बना ली। इसी के चलते ग्लाडा के अधिकारी इन इमारतों पर एक्शन नहीं लेते। राजनेताओं, बाहुबलियों और अधिकारियों की आपसी सेटिंग के बीच आम जनता पिसती जा रही है।

सड़क पर रहता ट्रैफिक जाम, रातभर चलते है डीजे
वहीं रेजिडेंट्स का आरोप है कि साउथ सिटी रोड पर बड़े बड़े रेस्त्रां, बार व होटल तो बन गए हैं, लेकिन वहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिस कारण वाहन सड़कों पर खड़े रहते हैं और भारी ट्रैफिक जाम होता है। जबकि देर रात तक डीजे चलते है। जिससे रेजिडेंट्स काफी परेशान होते हैं। इस संबंधी रेजिडेंट्स की और से कई बार ग्लाडा और पुलिस विभाग को शिकायतें की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे परेशान होकर लोगों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

Leave a Comment