बार काउंसिल की अनुशासन कमेटी ने की सख्त कार्रवाई, आरोप-परिसर में तलवार भी लहराई
चंडीगढ़,, 18 सितंबर। यहां पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में वकीलों के बीच गत दिवस हिंसक घटना का मामला तूल पकड़ गया। पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल ने इस मामले में दो वकीलों को आरोपी मानते हुए उनके लाइसेंस सस्पेंड कर दिए। इन दोनों वकीलों पर साथी वकीलों के साथ मारपीट करने और तलवार लहराने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक वहीं, इस घटना के विरोध में वीरवार को वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया। बार काउंसिल की स्पेशल डिसीप्लीनरी कमेटी के मुताबिक यह मामला बेहद गंभीर कदाचार का है। वकील रवनीत कौर और सिमरनजीत सिंह ब्लासी ने खुलेआम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अन्य सदस्यों पर हमला किया। उनके इस व्यवहार को पूरे बार एसोसिएशन का अपमान हुआ। उन्होंने ना केवल पेशेवर मर्यादा तोड़ी, बल्कि वकीलों और जजों के खिलाफ अपशब्द भी कहे। कमेटी का कहना है कि इन दोनों वकीलों के बार-बार के ऐसे काम न्यायिक प्रणाली को बदनाम करने वाले हैं। दोनों ने वकीलों और जजों पर बेबुनियाद आरोप लगाए और कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंचाई। कमेटी ने दोनों वकीलों को नोटिस भेजा है और 19 सितंबर को पेश होने को कहा।
घटना के बाद पुलिस ने रवनीत कौर और सिमरनजीत सिंह ब्लासी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बार एसोसिएशन की एग्जिक्युटिव कमेटी के मुताबिक 17 सितंबर को रवनीत कौर ने चीफ जस्टिस कोर्ट में जाकर यह झूठा आरोप लगाया कि बार का सचिव उसका बैग और लैपटॉप जब्त कर चुका है। इसके बाद रवनीत कौर और ब्लासी ऑफिस में घुस आए और वहां हंगामा करने लगे। इस दौरान वकीलों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई। वकील ब्लासी कोर्ट परिसर में तलवार लेकर घूमते दिखाई दिए। उन पर आरोप है कि उन्होंने सचिव और अन्य वकीलों पर हमला भी किया।