हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत समेत 12 से ज्यादा वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों पर एफआईआर
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ गया है। उन्होंने तीन दिन पहले चंडीगढ़ में अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। साथ ही तीन सुसाइड नोट लिखकर कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी व आईएएस अमनीत पी. कुमार द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे बाद चंडीगढ़ पुलिस ने कल देर शाम एक एफआईआर दर्ज की। जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराएं लगाई गईं। सैक्टर 11 के एसएचओ को सौंपी शिकायत व दिवंगत अधिकारी के सुसाइड नोट के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर में डीजीपी शत्रुजीत कपूर और एसपी (रोहतक) नरेंद्र बिजारनिया सहित हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम हैं। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण गृह मंत्रालय से औपचारिक परामर्श के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई।
इससे पहले, कल मृतक अधिकारी के परिवार के सदस्यों ने धरना जारी रखा व एफआईआर से पहले पोस्टमार्टम या अंतिम संस्कार की अनुमति देने से इंकार किया था। केस दर्ज होने पर शुक्रवार को पीजीआईएमईआर मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की तैयारी की गई। उधर, वीरवार शाम तक घर की बड़ी बेटी अमेरिका से घर लौट आई थी।
पत्नी की अपील के बाद सीएम सैनी मिलने पहुंचे :
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे अपने विस्तृत पत्र में मृतक आईपीएस की पत्नी अमनीत कुमार ने तत्काल कानूनी कार्रवाई का आग्रह किया था। साथ ही पति के सुसाइड नोट को मृत्यु पूर्व बयान और ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ महत्वपूर्ण सबूत बताया था। उन्होंने लिखा था, यह मामला सिर्फ़ एक अधिकारी की मौत का नहीं, बल्कि न्याय, समानता और क़ानून के शासन में विश्वास की परीक्षा है। गौरतलब है कि मौके की नजाकत को समझते हुए सीएम सैनी खुद अमनीत कुमार से मिलने पहुंचे। उधर, इस मामले ने अनुसूचित जाति समुदाय भी पीड़ित परिवार के साथ एकजुट हो गया था। इन संगठनों के डेलीगेशन ने भी सीएम सैनी से मुलाक़ात कर सुसाइड नोट में नामित लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर उन्हें निलंबित करने की मांग की थी।
एफआईआर में नामजद आला अफसर :
चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में शत्रुजीत कपूर, डीजीपी हरियाणा, नरेंद्र बिजारनिया, एसपी रोहतक, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अमिताभ ढिल्लों एडीजीपी, संजय कुमार एडीजीपी, पंकज नैन आईजीपी, कला रामचन्द्रन, संदीप खिरवार, 1995 एचआरवाई, सियाब्श कबिराज पंचकुला के पुलिस आयुक्त, मनोज यादव एचआरवाई, पीके अग्रवाल एचआरवाई और टीवीएसएन प्रसाद एचआरवाई), सभी आईपीएस अधिकारी। यादव, अग्रवाल और प्रसाद सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं।
———