चंडीगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन : ऑपरेशन सैल के इंस्पेक्टर को कर दिया लाइन हाजिर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जिम संचालक और होटल पर फायरिंग वाले चर्चित केस में लापरवाही बरतने का आरोप, हैड-कॉन्स्टेबल पहले ही सस्पेंड

चंडीगढ़, 10 अक्टूबर। यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा पुलिस-प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए थे। चंडीगढ़ पुलिस ने अब ऑपरेशन सैल में तैनात इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ ऑपरेशन सैल में एसपी गीतांजलि खांडेलवाल ने पत्र जारी कर यह कार्रवाई की। इससे पहले ऑपरेशन सैल का हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह सस्पेंड हो चुका है। यह कार्रवाई गत दिनों चंडीगढ़ के कजहेड़ी स्थित दिलजोत होटल पर और मोहाली फेज-दो में जिम मालिक विक्की बाउंसर पर फायरिंग के मामले में की गई। दरअसल, आरोपियों ने ऑपरेशन सैल के पास ही सरेंडर किया था। आरोप लगे कि ऑपरेशन सैल द्वारा कार्रवाई सही ढंग से नहीं की गई।

यहां बता दें कि चंडीगढ़ के कजहेड़ी स्थित दिलजोत होटल में फायरिंग और मोहाली फेज-2 में जिम मालिक विक्की बाउंसर पर 25 सितंबर की तड़के फायरिंग हुई थी। जिसमें जिम संचालक विक्की गंभीर घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी अमन चौहान और रितिक भारद्वाज उर्फ बिल्ला नामक युवकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली थी, फिर सरेंडर कर दिया था।

———–

Leave a Comment