Listen to this article
खरखौदा में स्कॉर्पियो गाड़ी में रखे थे 57 पैकेट गांजे वाले
सोनीपत 24 जनवरी। यहां नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, सैक्टर-7 की टीम ने खरखौदा में 117 किलो गांजा की खेप पकड़ी है। इस मामले में गांव रोहणा निवासी राकेश को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी राकेश स्कॉर्पियो गाड़ी में 57 पैकेट गांजा भरकर तस्करी करने आया था। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। खरखौदा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी राकेश के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ था।
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब खरखौदा में गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई हो। इससे पहले एंटी नारकोटिक सैल ने भी 137 किलो गांजा की खेप पकड़ी थी।
———–