बड़ा एक्शन : हिसार में सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मंत्री गंगवा को एस्कॉर्ट किया, उसके बाद एक्सीडेंट होने पर अधिकारियों से झूठ बोला

हरियाणा, 5 जुलाई। सूबे के मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी के एक्सीडेंट के मामले में सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। हांसी के एसपी यशवर्धन की जांच में सामने आया कि मंत्री की गाड़ी को एस्कॉर्ट करने के बाद पीसीआर स्टाफ अपने निजी काम से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया था।

जानकारी के मुताबिक मुंढाल से लौटते हुए गढ़ी गांव के पास पीसीआर ट्रक से टकरा गई। जिसकी वजह से पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि शुक्रवार को एक्सीडेंट के बाद पुलिस कर्मचारियों ने कहा था कि मंत्री रणबीर गंगवा को छोड़ने के बाद जब वे गढ़ी की तरफ आ रहे थे तो उनकी गाड़ी का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया।

एसपी यशवर्धन के मुताबिक पीसीआर-टू के मुलाजिमों ने मंत्री गंगवा को एस्कॉर्ट कर वीरवार रात 10.23 बजे रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था। जबकि मंत्री खुद रात करीब साढ़े दस बजे घर पहुंच गए थे। वहीं बाद में पीसीआर की ड्यूटी शहर थाना हांसी के एरिया में थी। मगर पीसीआर स्टाफ अपने निजी कार्य से भिवानी के मुंढाल गांव चला गया। स्टाफ ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही की। तीनों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। गाड़ी को ठीक करवाने में जितना भी खर्च आएगा, इन सभी से वहन किया जाएगा।

जबकि अस्पताल पहुंचने के बाद घायल पुलिस कर्मियों ने कहा था कि उनके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिस वजह से उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई।

———-

Leave a Comment