watch-tv

बड़ा हादसा : मोरनी हिल्स ट्रिप पर जा रहे स्कूली बच्चों की बस खाई में गिरी, 14-15 बच्चे और ड्राइवर जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंचकूला में हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने रेस्क्यू कर घायल बच्चे संभाले, मचा हड़कंप

पंचकूला 19 अक्टूबर। यहां शनिवार को पंजाब से मोरनी हिल्स ट्रिप पर जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में जा गिरी। शुक्र यह रहा कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि बस के ड्राइवर के अलावा 14-15 बच्चे जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों को मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर घायल बच्चों को पंचकूला के सैक्टर-6 स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि बस ड्राइवर विनोद छाबड़ा के दोनों पैरों में फ्रैक्चर होने के कारण उनको चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया। यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। पुलिस की टीम मौके पर जांच में जुटी थी।

बताते हैं कि घायल होने वाले बच्चे मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के हैं। टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस की स्पीड काफी ज्यादा थी। ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और वह अचानक खाई में पलट गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। वे सभी घायलों को पहले रोड पर लेकर आए। सूचना पाते ही पुलिस की टीमें भी वहां पहुंच गईं। फौरन एम्बुलेंस बुलाकर घायल बच्चों, स्कूल स्टाफ और ड्राईवर को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

————

 

Leave a Comment