watch-tv

साइकिल मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन ने बुलाई जी-13

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्र से मांग रखी, साइकिल पर घटाए जीएसटी का जल्द जारी हो नोटिफिकेशन, तीन सब-कमेटी भी बनाईं

लुधियाना 12 नवंबर। यहां सतलुज क्लब में साइकिल मैन्युफैक्चर्रर्स एसोसिएशन की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व लीडर साइकिल के एमडी राजिंदर जिंदल ने की।

इस मौके पर ईस्टमैन इंडस्ट्रीज से जेआर सिंहल, नीलम साइकिल से केके सेठ, एसके बाइक से सचिन लाकड़ा, हिप्पो साइकिल से रवि महाजन, रमेश जिंदल, अमन जिंदल, जिंदल फाइन इंडस्ट्री से साहिल जिंदल ने मुख्य तौर पर भाग लिया। इनके अलावा इस मीटिंग के दौरान नोवा साइकिल से रोहित पाहवा, यूके नारंग, अर्पण साइकिल से मानव नारंग, ड्रोम हाइब्रिड साइकिल से आरडी शर्मा, वैशाली साइकिल से लक्की , केडब्ल्यू साइकिल से अमन, वासन इंजीनियरिंग से गुरविंदर सिंह भी मौजूद रहे।

इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा साइकिल पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 फीसदी करने के फैसला मुख्य तौर पर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राजिंदर जिंदल ने कहा कि सरकार के इस फैसले से साइकिल की कीमत 200 रुपये कम हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि इसका नोटिफिकेशन जल्द किया जाना चाहिए। दरअसल इस घोषणआ के बाद डीलरों ने साइकिलों के ऑर्डर देना बंद कर दिए हैं। ऐसे में साइकिल मैन्युफैक्चर्रर्स को बिक्री में बाधा आ रही है और उनको नुकसान उठाना पड़ सकता है।तीन सब-कमेटियां बनाने का फैसला :इस मीटिंग के दौरान एसोसिएशन ने तीन सब-कमेटियां भी बनाने का फैसला किया। पहली सब कमेटी चीन से इंपोर्ट  साइकिल पार्ट्स के न्यूनतम मूल्य निर्धारित कराने के काम करेगी। जो कि स्थानीय साइकिल उद्योग के लिए एक तरह की चुनौती बन रहे हैं। इसी तरह दूसरी सब-कमेटी का गठन साइकिल निर्माताओं में जागरूकता लाने के लिए किया गया है। दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से साइकिल पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य है। यह कमेटी उसी मामले में जागरुकता मुहिम चलाएगी।तीसरी सब-कमेटी के गठन एसोसिएशन की संगठनात्मक मजबूती के मकसद से किया गया है। यह सब-कमेटी नए सदस्य बनाने के लिए विशेष अभियान चलाएगी। एसोसिएशन के महासचिव रोहित पाहवा ने आए ओहदेदारों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।———-

Leave a Comment