Ludhiana 03 April: भारती बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का पांचवी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा | यह जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर श्री मति कृष्णा खुराना ने बताया कि सभी बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए | वहीं जानकारी देते हुए बताया तनिषा योगेश कुमार 98.8 per अंक लेकर प्रथम रही वहीं भूमिका सुखजीत सिंह ने 97.8 per अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया . वही रिया अनिल कुमार ने 97 per नंबर लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया | वही धनवीर कौर जगसीर सिंह ने 96. per अंक लेकर चौथा स्थान पर रही। रिया कुमारी व मनदीप ने 95.8 पर अंक लेकर पांचवा स्थान प्राप्त किया । वही जानकारी देते हुए डायरेक्टर कृष्ण खुराना ने बताया कि इस बात पांचवी के सभी विद्यार्थी ने फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की । इस के साथ ही संस्था के चेयरमैन स्वामी वेद भारती जी ने स्कूल के डायरेक्ट कृष्णा खुराना व साहिल खुराना राज शर्मा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज शर्मा, सुनीता छाबड़ा, अमनदीप कोर, किरण शर्मा, उषा जैन, सीमा शर्मा, नीलम कालरा, नर्मदा , पूनम जैन, कोमल संधू, पूजा शर्मा, आदि उपस्थित थे
98.8 % अंक लेकर भारती बाल की तनिषा योगेश कुमार स्कूल में रही प्रथम
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
गांव मौली में मेजर लीग कबड्डी का आयोजन किया गया
Janhetaishi
ठंड में चाय का टशन पीनी है तो पीनी है…!
Janhetaishi