भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा ने नगला बाजीगर बस्ती स्कूल को भेंट किया आधुनिक साउंड सिस्टम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ज़ीरकपुर,, 6 अक्टूबर —

भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा, ढकोली की ओर से शनिवार को सरकारी प्राइमरी स्कूल, नगला बाजीगर बस्ती को एक आधुनिक साउंड सिस्टम भेंट किया गया। परिषद के सदस्यों का कहना है कि इस पहल से बच्चों के सुनहरे भविष्य की राह और अधिक सशक्त होगी।

नए साउंड सिस्टम की मदद से स्कूल में होने वाली सुबह की प्रार्थना सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और अन्य गतिविधियां अब और प्रभावी ढंग से आयोजित की जा सकेंगी। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि अब बच्चों की कविताओं, भाषणों और प्रस्तुतियों की आवाज़ पूरे सभागार में स्पष्ट रूप से सुनाई देगी, जिससे उनकी अभिव्यक्ति क्षमता और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि होगी।

परिषद ने कहा कि “बच्चों की प्रतिभा तभी निखर सकती है जब उन्हें उचित मंच और संसाधन मिलें।” इस साउंड सिस्टम से बच्चों की भागीदारी और प्रस्तुति का स्तर ऊँचा होगा तथा उन्हें अपने हुनर को निखारने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने भारत विकास परिषद की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। शिक्षकों ने कहा कि इस योगदान से बच्चों में जोश और आत्मबल बढ़ेगा, जिससे वे अपनी कला और ज्ञान को और आत्मविश्वास के साथ साझा कर पाएंगे।

भारत विकास परिषद शहीद भगत सिंह शाखा ढकोली शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। नगला बाजीगर बस्ती के इस स्कूल में किया गया यह योगदान परिषद की समाज उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Leave a Comment