जगरांव पुल पर शहीद का जन्मदिवस मनाया गया
लुधियाना 15 मई। शहीद सुखदेव थापर के जन्मदिवस के अवसर भारत विकास परिषद ने समागम कराया। परिषद की परम्परा के अनुसार वन्देमातरम के बाद जगरांव पुल पर लगी शहीदों की प्रतिमाओं की साफ सफाई कर गंगाजल से स्नान भी कराया गया।
परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा फूल-मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। परिषद के अध्यक्ष बृजभूषण बांसल द्वारा उपस्थिति को शहीद सुखदेव के जीवन के प्रति जागरूक कर उनकी महान कुर्बानियों के बारे में बताया गया। परिषद के सुधीर चंद्र जैन ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से विनती करते हुए कहा कि अमर शहीद सुखदेव जी की एक प्रतिमा लुधियाना बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर लगाई जाए और नीचे उनका जीवन परिचय दर्शाया जाए। ताकि लुधियाना आने जाने वालों को उनके जीवन और महान बलिदान के बारे में पता चल सके।
इस कार्यक्रम मे परवीन बंसल, राशि अग्रवाल, राकेश कपूर, हरकेश मित्तल , इंद्र अग्रवाल, दविंदर जग्गी ,लीना तापड़िया जैसे प्रमुख लोगों ने इस अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। परिषद परिवार के अश्वनी गोयल, सुमेश शर्मा, महासचिव तरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजीव खुराना,दविंदर अग्रवाल ,जनक राज गोयल, संजय गुप्ता, विजय वर्मा और मानिक अग्रवाल की ओर से भी शहीदों को पुष्प मालाए अर्पित की गई। अंत में जन-गण-मन के बाद चौराहे में आने जाने वाले राहगीरों को लड्डुओं का वितरण किया गया।
————-