डेराबस्सी 20 Dec : मुबारिकपुर स्थित डीएसपी कार्यालय में बनी बाबा बुद्धन शाह की दरगाह पर वीरवार को डेराबस्सी पुलिस द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह दरगाह डीएसपी कार्यालय की ईमारत बनने से भी पहले की बनी हुई है। भंडारे से पहले एमएलए कुलजीत रंधावा, डीएसपी विक्रम बराड़, सभी पुलिस थानों के प्रभारियों समेत पुलिस और लायंस क्लब के सनंत भारद्वाज आदि दरगाह पर चादरें चढ़ाकर नतमस्तक हुए और फूल चढ़ाकर सर्वत्र की खुशहाली की कामना की। डीएसपी बराड़ ने बताया कि बुद्धन शाह मुसलमान सरदारों के परिवार से थे जो गुरनानक देव जी के संपर्क में आने के बाद सब कुछ त्याग कर फकीर बन गए। वे गुरु ह रगोबिंद के समय तक जीवित रहे। उनकी समाधि कीरतपुर साहिब की पहाड़ी की चोटी पर स्थित में जो बाबा गुरदित्ता आश्रम से 200 मीटर पूव र् में है। स्कूली बच्चों, राहगीरों समेत मुबारिकपुर से बड़ी तादाद में लोगों ने लंगर का आनंद लिया।
फोटो सहित : बाबा बुद्धन शाह की दरगाह पर चादरें चढ़ाते हुए एमएलए व डीएसपी व अन्य।