डेराबस्सी,, 29 सितम्बर-
“मानव सेवा संघ” (एक छोटी सी पहल सोच के साथ) द्वारा हर महीने किए जाने वाले समाज सेवा कार्यों के अंतर्गत इस बार श्री राम तलाई बस स्टैंड, डेराबस्सी में भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में लगभग 1500 से अधिक जरूरतमंद और श्रद्धालुओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
नवरात्रों के पावन अवसर पर आयोजित इस सेवा कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी के जयकारों के साथ हुई। डेराबस्सी शहर के कई प्रमुख समाजसेवियों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मानव सेवा संघ की इस पहल की सराहना की।
मानव सेवा संघ का उद्देश्य:
संघ के संचालक भुवनेश चौहान ने बताया कि ग्रुप का मूल उद्देश्य “नर सेवा ही नारायण सेवा है” की भावना के साथ निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना है। उन्होंने कहा कि संघ के सभी सदस्य अपने निजी सामाजिक जीवन के साथ-साथ समाज सेवा में सक्रिय रहते हैं और हर माह जरूरतमंदों की सेवा का कोई न कोई कार्य करते हैं।
फार्मा सेक्टर से जुड़े सदस्य:
उन्होंने बताया कि ग्रुप के ज्यादातर सदस्य फार्मा सेक्टर (दवा कंपनियों) से जुड़े हुए हैं और अपनी पेशेवर व्यस्तताओं के बावजूद समाजसेवा के लिए समय निकालते हैं।
उपस्थित सदस्य:
भंडारे के मौके पर ग्रुप के कई सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
रवि भारद्वाज, जितेंद्र मिश्रा, रमन कौशल, नितिन जैन, परविंदर राणा, जनक कुमार, सुधीर सेठी, अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह सैनी, अजय कुमार, मोनी धीमान, राजेश मधबाल, मंजू शर्मा, देवराज, अवनीश कुमार, मृगेश्वर राजपूत, संजीव कौशिक, गिरधर बणवाल, संजीव कुमार, विशमबर दास, राजेश शुक्ला, विजय कुमार दुबे, अंकित कुमार, वासुदेव, विनय कुमार, दीक्षा शर्मा, नीतेश कुमार, अमनदीप कौर, संदीप कुमार जैन, नितिन कुमार, मुनीश ठाकुर आदि शामिल थे।