(बलविंदर आज़ाद/हिमांशु गोयल)
बरनाला 7 अक्टूबर। भाई लालो जी महाराज का जन्मदिन भाई लालो कारपेंटर वेलफेयर कमेटी द्वारा समूचे समुदाय के सहयोग से गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा जी धनौला में कमेटी प्रधान पम्मा सिंह गिल सोहल की देखरेख में पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री सहज पाठ जी के भोग उपरांत रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें बरनाला ब्लड बैंक को 22 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस पार्टी के जिला बरनाला के प्रधान कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि भाई लालो जी ने जहां हमें सच्ची मेहनत करने का संदेश दिया, वहीं संसार में रहते हुए परमात्मा की भक्ति करने का भी उपदेश दिया। इसलिए हमारा सबका कर्तव्य बनता है कि हम भाई लालो जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं। इस मौके पर उन्होंने समूचे समुदाय को भाई लालो जी के जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर कमेटी द्वारा काला ढिल्लों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी सुरिंदर सिंह ठूणिया, पूर्व पार्षद और कांग्रेसी नेता भरपूर सिंह, गुरचरण सिंह पूर्व प्रधान रामगढ़िया समुदाय, मीत प्रधान गुरमेल सिंह, महिंदर सिंह सोहल, हरबंस सिंह भोला, निर्मल सिंह सोहल, बब्बू सोढ़ी उपस्थित थे।
भाई लालो जी का जन्मदिन श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari