सैकड़ों मरीजों की जांच, दवाईयां भी मुफ्त दीं, शूगर-बीपी टैस्ट भी किए
लुधियाना 17 मार्च। यहां भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से फ्री आई चैकअप-ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप डीआर हिमानी हेल्थ केयर क्लिनिक, सिविल सिटी चंदन नगर में प्रसिद्ध उद्योगपति गुलशन जैन (महावीर ट्रेड) की प्रेरणा से, लगाया गया।
इस दौरान श्री बाबा जयराम दास जैन चैरिटेबल हॉस्पिटल की आई-सर्जन डॉ.प्रज्ञा शर्मा, उनके स्टाफ रंजीत सिंह, भारती, राकेश, जसवीर कौर, राकेश कुमार, सरबजीत सिंह, डॉ. हिमानी शर्मा, तान्या शर्मा ने विशेष सहयोग किया। कैंप में मुख्य अतिथि पंडित भोला भारद्वाज, कौंसलर नरेंद्र भारद्वाज बिट्टू, पुष्पिंदर भनोट, आप नेता रोहित भनोट व समाजसेवी तेलुराम की खास मौजूदगी रही।
कार्यक्रम में भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि कैंप में 250 मरीजों का निशुल्क शुगर, बीपी चैकअर के अलावा 270 मरीजों की आंखों की जांच की गई। साथ ही उनको चश्मे और दवाइयां मुफ्त दी गईं। इसके अलावा 40 मरीज आंखों के ऑपरेशन मुफ्त करवाए जाएंगे। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री डॉ.बबिता जैन, प्रबंधक डॉ. प्राण गुप्ता, राकेश अग्रवाल, रमा जैन, ओम प्रकाश अरोड़ा, अश्विनी जैन, यूथ विंग से राघव शर्मा, आकर्षित जैन आदि उपस्थित थे।
————