शाही शहर पटियाला के प्रख्यात समाजसेवी, प्रेरक वक्ता और पर्यावरण प्रेमी भगवान दास गुप्ता को उनकी निस्वार्थ समाजसेवा के लिए ‘इंडिक राज सेवा रत्न स्टेट अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान लव पंजाब फार्म, कोटकपूरा (जिला फरीदकोट) में आयोजित 18वें राज्य स्तरीय सम्मान समारोह एवं हेरिटेज मेला के दौरान इंडिक कला कल्याण परिषद द्वारा प्रदान किया गया।
समारोह में कई हस्तियां रहीं मौजूद
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस मनजीत सिंह बराड़ (डिवीजनल कमिश्नर, फरीदकोट) थे। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक गायक सरबजीत चीमा, कॉमेडियन सुरिंदर फरिश्ता (घुले शाह) और कवि ई. सतनाम मंटू समेत कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।
45 वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय
ड्रीम्स ऑफ सोशल ट्रेड्स (दोस्त) के संस्थापक और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पटियाला के संरक्षक भगवान दास गुप्ता पिछले 45 वर्षों से समाजसेवा, शिक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने सरकारी स्कूलों में आरओ लगवाने, जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने जैसे कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
“ऐसी हस्तियां समाज की धरोहर हैं”
इंडिक कला कल्याण परिषद के निदेशक प्रो. भोला यमला ने कहा कि भगवान दास गुप्ता जैसी हस्तियां समाज की सच्ची संपत्ति हैं, जो निस्वार्थ भाव से जनकल्याण और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत हैं।
 
								 
				 
											




