सावधान : लुधियाना में भू माफिया एक्टिव, अगर शहर में है आपकी भी प्रॉपर्टी तो रहे अलर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 मई। लुधियाना शहर में भू माफिया एक्टिव हो चुका है। जिसके चलते शहरवासी अब सावधान हो जाए। अगर किसी की शहर में प्रॉपर्टी है तो वे अलर्ट रहे, ताकि यह न हो कि भू माफिया आपकी प्रॉपर्टी पर जबरन कब्जा कर बैठे। क्योंकि बढ़ते जमीनों के रेट के कारण लोगों के ईमान गिरने शुरु हो गए हैं। दो दिन पहले ही शिव फोर्जिंग बॉम टूल के मालिक प्रणव चड्ढा की गांव दाखा पर जमीन हड़पने के प्रयास का मामला सामने आया था। वहीं अब शहर की ऑटो पॉट्स निर्माण करने वाली कंपनी निक्स इंडिया के मालिक सुरिंदर महेंद्रू निक्कू की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। दरअसल, सुरिंदर महेंद्रू निक्कू का साउदर्न कैनाल रोड पर बाबा टी स्टाल के पास करीब 5 हजार गज का प्लॉट है। जिस पर अचानक कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। हालांकि समय रहते इसकी जानकारी मिलने पर सुरिंदर महेंद्रू निक्कू ने मौके पर पहुंचकर कब्जा छुड़वाया। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी जा रही है।

कई लोग खड़े कर कब्जा करने का प्रयास

सुरिंदर महेंद्रू निक्कू ने बताया कि भू-माफिया द्वारा उनकी जमीन को हड़पना चाहता था। जिसके चलते पिछले हफ्ते शुक्रवार को कई लोग इकट्ठे होकर जमीन पर पहुंचे। उन्होंने अपने कई साथी प्लॉट की बाउंड्री वॉल पर खड़े कर दिए, जबकि बाकी के अंदर सामान रखने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि वे सामान रखकर कब्जा कर लें और फिर जमीन को अपना बताने लगें। लेकिन सुरिंदर महेंद्रू निक्कू द्वारा मौके पर पहुंचकर कब्जा छुड़वाया गया और फिर अपने सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए, ताकि फिर से कोई कब्जा न कर सके।

हर मूवमेंट पर नजर रखने के मिले संकेत

वहीं कारोबारी सुरिंदर महेंद्रू निक्कू को आशंका है कि कब्जाधारियों द्वारा उनकी हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। वे कब घर से निकलते हैं और कहा जाते हैं, इस पर ध्यान दिया जा रहा था। जिस संबंध में उन्होंने पुलिस से जांच करने की मांग की है, ताकि उनकी सेफ्टी हो सके।

शहर में बनता जा रहा जंगल राज

वहीं शहर में एकदम से भू-माफिया एक्टिव होने और कब्जे होने के चलते शहरवासियों में डर का माहौल है। लोगों में चर्चा है कि लुधियाना में जंगल राज बनता जा रहा है। लोगों द्वारा अपनी मेहनत की कमाई इन्वेस्ट करके प्रॉपर्टियां खरीदी जाती है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा उन पर कब्जे करके हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। चर्चा है कि ज्यादातर कब्जाधारी जालंधर के शामिल है।

बढ़ते रेट, गिरा रहे लोगों का ईमान

वहीं चर्चा है कि शहर में लगातार जमीनों के रेट बढ़ रहे हैं। जिसके चलते लोगों का ईमान गिरना शुरु हो चुका है। लोगों की और से जमीन की कीमतें देख उन्हें हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि किसी की मेहनत की कमाई को आखिर कैसे कोई दूसरा अपना बना सकता है। जिसके चलते पुलिस को इन मामलों में सख्त एक्शन लेते हुए एक उदाहरण तैयार करनी चाहिए। हालांकि यह तो वे मामले हैं, जो शहर के नामी लोगों के साथ घटित हुए, जबकि कई मामले तो ऐसे हैं, जिनमें लोग डर के कारण शिकायत ही नहीं कर पाते।

लाडोवाल बाइपास के आसपास जमीनें लेने वाले रहे सावधान

वहीं चर्चा है कि भू-माफिया बिना किसी राजनीतिक शह के इतनी हिम्मत नहीं कर सकता कि ऐसे ही किसी की भी जमीन हड़प ली जाए। बता दें कि साउथ सिटी कैनाल रोड और लाडोवाल साउदर्न बाइपास के पास कई ऐसी कॉलोनियां है, जहां पर लोगों द्वारा जमीनें खरीदकर रखी हुई हैं और वे कॉलोनियां अभी विकसित नहीं हो सकी। ऐसे में उन जमीन मालिकों को सावधान होने की जरुरत है। क्योंकि कब्जाधारियों द्वारा ऐसे इलाकों को ज्यादातर निशाना बनाया जाता है।

Leave a Comment