पहली ही बारिश से सड़के बनी तालाब, घंटो लगा रहा जाम
राहुल मेहता
चंडीगढ़ 2 जुलाई : ट्राइसिटी से साथ साथ जीरकपूर के हालात तो सच में ही राम भरोसे हैं चाहे वो जीरकपूर में किसी भी सरकारी विभाग की बात हो क्यूँकि उनको किसी भी तरह का डर नहीं है और ख़बरें प्रकाशित होने के बाद भी कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.। थोड़ी सी बारिश पड़ने के बाद जीरकपूर में जगह जगह पानी खड़ा हो जाता है और लोगों को इसका सामना करना पड़ता है.। जीरकपूर की एकेएस कोलोनी में बने दुर्गा मंदिर के बाहर ही पानी के ढेर लगे होते हैं और मंदिर के पीछे कूड़े के ढेर लगे होते हैं पर यहाँ की नगर निगम को किसी भी तरह की परवाह नहीं है.। सच में ज़िरकपूर की हालात राम भरोसे है.। ऐसे में यहाँ के लोगों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ती है और खड़े पानी में मच्छरों की भरमार रहती है
जिससे वहाँ रह रहे लोगों को और छोटे छोटे बच्चों को दिक़्क़त सहनी पड़ती है.। आप देख सकते हैं कैसे जीरकपूर में जगह जगह पानी इकट्ठा हुआ पड़ा है और जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं.. बात तो यह है की थोड़ी सी बारिश के बाद यह हाल देखने को मिलता है और मानसून के वक़्त ज़िरकपूर की सड़कों का क्या हाल होगा.। ऐसे में नगर निगम को लोगों की इस परेशानी को ठीक से समझना चाहिए और उनको इससे नाजात दिलवानी चाहिये.।