watch-tv

सफर पर निकलने से पहले जान लें, पंजाब से गुजरने वाली 65 ट्रेनें रद कर दी गईं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इस रुट पर 19 ट्रेनों का समय बदला; जम्मू रूट पर मरम्मत का काम जारी, वैष्णो देवी जाने वालों को होगी परेशानी

लुधियाना 18 जनवरी। अगर आप रेलमार्ग के जरिए माता वैष्णो देवी के दरबार और जम्मू जाने वाले हैं तो पहले जानकारी हासिल करके ही रवाना हों। दरअसल जालंधर और जम्मू के बीच पटरियों की मरम्मत के चलते जम्मू जाने वाली 65 ट्रेनें रद हो चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक इस रुट पर 19 ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है। वहीं, 6 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है, कुल 90 ट्रेनें प्रभावित हैं। इससे जम्मू और माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के पास मरम्मत का काम चल रहा है। जिन ट्रेनों को रद किया गया है, उनमें पटना से जम्मू तवी, इंदौर से शहीद तुषार महाजन, तिरुपति से जम्मू तवी, जम्मू तवी से सियालदह, बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी और हजूर साहिब नांदेड़ से जम्मू तवी शामिल हैं।

जबकि धनबाद से जम्मू तवी स्पेशल ट्रेन को 18, 21, 25 और 28 जनवरी के लिए रिशेड्यूल किया गया है। इनमें अमृतसर से कटिहार एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर मेल, गोल्डन टेम्पल मेल, अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, संबलपुर एक्सप्रेस और पठानकोट दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।

————-

Leave a Comment