मोदी से पहले केजरीवाल पंजाब में प्रचार का पहला फेज निपटा राजधानी लौट गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दो दिन गुरु-नगरी में ही डटे रहे आप सुप्रीमो के निशाने पर मोदी ही रहे, फिर से आएंगे पंजाब में

नदीम अंसारी

लुधियाना 17 मई। राजधानी दिल्ली के बाद पंजाब की सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस इस सरहदी सूबे पर भी है। तभी तो जेल से जमानत पर छूटते ही आप सुप्रीमो ने पहले दिल्ली में प्रचार का एक फेज निपटाते ही पंजाब का रुख किया। भले ही दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है, लेकिन वह दो दिन गुरु-नगरी अमृतसर में ही डेरा डाले रहे। केजरीवाल शुक्रवार को चुनाव प्रचार का पहला चरण निपटा वहीं से दिल्ली लौट गए।

जाते-जाते वह पंजाब के आप नेताओं, उम्मीदवारों से मीटिंग कर उनको चुनाव के नजरिए से बूस्टर-डोज भी देकर गए। समझा गए कि इस बीच जो बीजेपी के प्रचारक आएंगे, उनके आरोपों का क्या जवाब देना है। साथ ही यह वादा भी कर गए कि दिल्ली में चुनाव निपटते ही वह फौरन फिर से पंजाब आएंगे। यहां काबिलेजिक्र है कि आज के बाद कभी भी भाजपा-एनडीए के स्टार प्रचारक पंजाब में दौरे शुरु कर देंगे। जाहिर तौर पर वे केजरीवाल के अमृतसर दौरे में मोदी-बीजेपी-एनडीए पर लगाए इलजामों के जवाब देंगे। जबकि तय रणनीति के तहत 25 मई के बाद फिर से पंजाब आकर केजरीवाल उनके जवाबी-हमलों का काउंटर करेंगे। गौर करें तो लगता है कि जेल जाने से पहले और जमानत पर बाहर आने के बाद क्या-क्या सियासी-कदम उठाने हैं, इसकी स्क्रिप्ट आप सुप्रीमो ने पहले ही लिख दी थी।

बरिन्दर कुमार गोयल ने बठिंडा में फहराया तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध विधवाओं को सम्मानित करता है जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राइसाइकिल वितरित कीं महंत गुरबंता दास स्कूल को 5 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

बरिन्दर कुमार गोयल ने बठिंडा में फहराया तिरंगा स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध विधवाओं को सम्मानित करता है जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें और ट्राइसाइकिल वितरित कीं महंत गुरबंता दास स्कूल को 5 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

लालजीत सिंह भुल्लर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मानसा में ध्वजारोहण किया राज्य में 35 हजार सड़क दुर्घटनाओं में सड़क सुरक्षा बल ने दी सहायता, लालजीत भुल्लर पंजाब की जेलें अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित, जेल मंत्री