watch-tv

रजिस्ट्री कराने को पूर्व पटवारी व साथी ने ली रिश्वत, गिरफ्तार, मांगे थे एक लाख, किश्तों में लिए 65 हजार रुपए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 14 अक्टूबर। जमीन की रजिस्ट्री कराने की आढ़ में रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस की और से हलका गिल के पूर्व पटवारी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। हालाकि उनका एक साथी अभी फरार है। आरोपियों की और से किश्वतों में 65 हजार रुपए लिए गए थे। थाना विजिलेंस लुधियाना रेंज की पुलिस ने पूर्व पटवारी गुरनाम सिंह, उसके साथी बूटा सिंह और गिल गांव निवासी राणा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विजिलेंस के एसएसपी रविंद्रपाल सिंह संधू ने बताया कि लुधियाना के दुल्ली गांव निवासी सरबजीत सिंह की शिकायत पर जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बूटा सिंह और राणा सिंह नाम के दो प्राइवेट व्यक्तियों ने पटवारी गुरनाम सिंह के साथ उनकी मुलाकात करवाई थी, जिन्होंने उनके प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी।

किश्वतों में लिए 65 हजार रुपए
अधिकारी अनुसार पटवारी ने अपने साथी बूटा और राणा के माध्यम से किश्तों में पैसे लिए। जिसमें पहले उसने 15 हजार रुपए लिए। जिसके बाद अलग अलग समय में 35 हजार रुपए और फिर 15 हजार रुपए लिए। शिकायतकर्ता ने पटवारी और उसके सहयोगियों के साथ फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी की थी। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए 65000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप साबित हुए।

Leave a Comment