पटियाला में केक खाने से बच्ची की हुई थी मौत
वहीं पर चाकलेट खाकर बच्ची पड़ी थी बीमार
लुधियाना 8 मई। आम और खास लोगों को फिक्रमंद करने वाली एक अहम खबर महाराष्ट्र से सामने आई है। राज्य की आर्थिक-राजधानी मुंबई में चिकन शावरमा खाने से 19 साल के नौजवान की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस आरोप में उन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके स्टॉल से युवक ने चिकन शावरमा खरीदकर खाया था। मरने वाला युवक प्रथमेश भोसके था, जिसने 3 मई को ट्रोम्बे इलाके स्थित आरोपियों के स्टॉल से चिकन शावरमा खरीदकर खाया था। बताते हैं कि चार मई को पेट में दर्द और उल्टी होने पर भोसके के परिजन उसे नजदीकी नगर पालिका अस्पताल ले गए थे।
बाद में नौजवान भोसके की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो पांच मई को परिवार के सदस्य उसे नगर निगम संचालित केईएम अस्पताल ले गए। ट्रोम्बे थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक चिकित्सक ने उसका इलाज किया और घर भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक नौजवान भोसके की तबीयत लगातार खराब हो रही थी, इसलिए परिजन उसे रविवार शाम फिर से केईएम अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान सोमवार को युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस केस दर्ज कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने फूड स्टॉल लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 यानि गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।
यहां बताते चलें कि इसके पहले पंजाब के शाही-शहर पटियाला में बीते दिनों एक बच्ची के बर्थडे पर कान्फेक्शनरी शॉप से केक लाया गया था। जिसे खाने से उस बच्ची की मौत हो गई थी। विडंबना ही कहेंगे, कुछ दिन बाद इसी शहर में दुकान से खरीदी चॉकलेट खाने के बाद एक बच्ची की हालत बिगड़ गई थी। यह तो शुक्र रहा कि उस बच्ची को लुधियाना के मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराए जाने से उस बच्ची की जान बच गई थी।
इन तीनों हादसों के चलते आम से लेकर खास लोगों तक, सभी चिंतित हैं। जबकि लोकसभा चुनाव के शोर में समाज के हर वर्ग से जुड़े इस अहम मुद्दे पर जनप्रतिनिधि- राजनेता चर्चा तक करने को राजी नहीं लगते। जबकि ऐसे हादसों को रोकने के लिए जिम्मेदार सेहत महकमा भी शायद बेखबर बना है। तभी तो पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक इस मुद्दे पर शोर तो दूर, कोई हलचल तक नजर नहीं आ रही।
————