नए साल पर राजस्थान में गोगामेड़ी माथा टेकने गए थे कुरुक्षेत्र से श्रद्धालु
कैथल 1 जनवरी। यहां नए साल के मौके पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुरूक्षेत्र के गांव बोड़ा से श्रद्धालु राजस्थान स्थित गोगामेड़ी में माथा टेकने गए थे। लौटते समय कलायत के पास ड्राइवर की आंख लगने से श्रद्धालुओं से भी पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़े एक ट्रक में जा घुसी।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 49 वर्षीय गुरमुख की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया। हादसा कलायत के गांव बाता और कैलरम के पास हुआ। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सभी के परिजन अस्पताल में पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि सभी 17 लोगों दो दिन पहले गोगामेड़ी माथा टेकने गए थे। पुलिस जांच में पता चला कि ड्राइवर ने सड़क पर ट्रक खड़ा किया हुआ था, उसके इंडिकेटर बंद थे। ऐसे में पिकअप चालक को ट्रक नहीं देखा और यह हादसा हो गया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
———–