दिवाली सेल के नाम पर ठगी! जानें कैसे बचें WhatsApp और Instagram फ्रॉड से

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिवाली नजदीक आते ही बाजारों से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक खरीदारी का माहौल बन गया है। हर कोई बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर की तलाश में है। लेकिन इसी बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं, जो लोगों को आकर्षक दिवाली ऑफरों के नाम पर धोखा देने में लगे हैं। हाल ही में गूगल ने भी लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है कि त्योहारों के इस मौसम में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

कैसे फैल रहे हैं ये ऑनलाइन स्कैम

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों कई फर्जी ऑफर, डिस्काउंट लिंक और नकली सेल संदेश वायरल हो रहे हैं। स्कैमर “50% दिवाली डिस्काउंट” या “स्पेशल ऑफर” जैसे संदेश भेजकर लोगों को लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इन लिंक पर क्लिक करता है, वह एक नकली वेबसाइट पर पहुंच जाता है, जहां से उसकी निजी जानकारी, बैंक डिटेल और पासवर्ड तक चोरी हो सकते हैं।

व्हाट्सएप पर “क्लिक करें और दिवाली गिफ्ट पाएं” जैसे संदेश तेजी से फैल रहे हैं। इन संदेशों में दिए गए लिंक या तस्वीरों पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में वायरस या ट्रैकर इंस्टॉल हो सकता है, जो आपकी निजी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा देता है।

फ्री गिफ्ट और नकली कार्यक्रमों का झांसा

कई ठग इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर संदेश भेजते हैं कि आपने “मुफ्त iPhone” या “विशेष गिफ्ट” जीता है। इसके बदले में वे “कूरियर चार्ज” के नाम पर पैसे मांगते हैं। पैसे भेजने के बाद न तो कोई गिफ्ट मिलता है, न ठगों का कोई पता चलता है। कुछ मामलों में फर्जी दिवाली ई-कार्ड और उपहार योजनाओं में वायरस या हैकिंग सॉफ्टवेयर भी पाए गए हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अज्ञात लिंक या नंबर पर क्लिक न करें।
  • किसी ऑफर की सच्चाई आधिकारिक वेबसाइट से जरूर जांचें
  • किसी भी अनजान स्रोत को अपनी निजी जानकारी न दें।
  • सबसे जरूरी – लालच में न आएं, क्योंकि यही ठगों का सबसे बड़ा हथियार है।