30 करोड़ रुपए के घोटाले में बीडीपीओ पूजा शर्मा की गिरफ्तारी सिर्फ लीपा पोती- नीरज शर्मा, पूर्व विधायक एनआईटी फरीदाबाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फरीदाबाद/दिल्ली/चंडीगढ़,, 10 सितम्बर –

30 करोड़ रुपए के घोटाले में बीडीपीओ पूजा शर्मा की गिरफ्तारी सिर्फ लीपा पोती- नीरज शर्मा, पूर्व विधायक एनआईटी फरीदाबाद

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने आज 30 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनका कहना था कि यह बड़ी हैरानी की बात है कि जिस मामले में वे वर्ष 2021 से लगातार सरकार को पत्राचार कर रहे थे और विधानसभा सत्र में आवाज उठा चुके थे, उसके बावजूद भ्रष्टाचार की जांच में सरकार ने केवल लीपा पोती की कार्रवाई की है।

नीरज शर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी पुलिस, विजिलेंस सहित सरकार के हर विभाग को पत्र लिखकर इस मामले की जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की थी। बावजूद इसके अब विजिलेंस को जांच सौंप दी गई, लेकिन एडीसी साहब की रिपोर्ट में ब्रह्मपाल, हरिंदर, जोगिंदर, पूजा शर्मा व अन्य के खिलाफ करीब 20 करोड़ रुपए के ऐसे लेनदेन सामने आए हैं, जिनके रिकॉर्ड आज तक गायब हैं।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने सवाल उठाया कि वर्तमान सरकार नोटबंदी की वजह से एक साल में 2 लाख से ज्यादा का लेनदेन नहीं होने की बात कहती है, तो ऐसे में कोरोना संकट के समय, जब आमजन जीने के लिए संघर्ष कर रहे थे, यह लोग आपदा को अवसर बनाकर करोड़ों रुपए की लूट में लगे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 5 साल बाद ऐसे रिकॉर्ड कैसे मिलेंगे और जनता का हड़प लिया गया 30 करोड़ रुपए किस प्रकार वसूल किए जाएंगे।

नीरज शर्मा ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ एडीसी रिपोर्ट व संयुक्त जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्रवाई की जाए। दोषी अधिकारियों की सम्पत्ति जब्त की जाए और जनता का हक ग्राम पंचायतों के खातों में पुनः डलवाया जाए। साथ ही दोषियों को ऐसी सजा दी जाए, जिससे भविष्य में कोई भी अधिकारी इस प्रकार के भ्रष्टाचार की सोचे भी नहीं।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने यह भी कहा कि बीडीपीओ पूजा शर्मा काफी समय से फरार है, और फरार होने के बावजूद उसे अच्छी पोस्टिंग दी गई है। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि किन नेताओं की सिफारिश पर यह सुविधा दी गई थी।

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

हरदीप सिंह मुंडियां और लालजीत सिंह भुल्लर ने तरनतारन से “मेरा घर, मेरा मान” योजना की शुरुआत की लाल लकीर के अंतर्गत आने वाले 11 गांवों के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए और भूमि के मालिकाना हक प्रदान किए गए “संपत्ति कार्ड भूमि स्वामित्व का एक स्पष्ट, डिजिटल और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रिकॉर्ड होगा”

पंजाब प्रतिनिधिमंडल ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की; 20,000 करोड़ रुपये के बाढ़ नुकसान के बाद विशेष पुनर्वास पैकेज की मांग की एसडीआरएफ को ब्याज रहित रिजर्व में बदलने की भी मांग विभाज्य पूल में 50% हिस्सेदारी और इस पूल में उपकर, अधिभार और चुनिंदा गैर-कर राजस्व को शामिल करने की राज्य की मांग दोहराई गई

सूक्ष्म सिंचाई भूजल संरक्षण और आलू उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण: बरिंदर कुमार गोयल मोहाली में आलू की खेती में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्नत और पुनर्निर्मित सभागार का उद्घाटन निविदाओं की समय पर मंजूरी के लिए ई-अनुमोदन पोर्टल का शुभारंभ मान सरकार ने 100 प्रतिशत सिंचाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई