लुधियाना 27 Sep : एडीसीपी-3 शुभम अग्रवाल को अब प्रमोट करके डीसीपी इन्वैस्टीगेशन लगा दिया है।उनके द्वारा डीसीपी का चार्ज संभालते ही बधाई देने के लिए पहुंचे मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा और गांधी नगर मार्केट मैन्युफैक्चरर्ज एडं ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान नीरज आहूजा बूटा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।इस दौरान दर्शन लाल बवेजा और नीरज आहूजा बूटा ने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन एवं सर्दी का सीजन शुरू होने को है, जिसके कारण विभिन्न राज्यों से कारोबारी मार्किट में मॉल खरीदने आते हैं।उनके साथ लूट की घटनाओं का डर लगातार रहता है, जिससे उनके मन में डर का माहौल बना रहता है।उन्होंने अनुरोध किया कि यदि पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए तो कारोबारी आसानी से मार्किट में खरीददारी कर सकेंगे। इसके साथ शुभम अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि उनकी टीम की ओर से पूरा सहयोग दिया जायेगा।इसके साथ लुधियाना पुलिस जनता के सहयोग से कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाने व नागरिको की सुरक्षा को निशिचत बनाने के लिए काम कर रही है।
बवेजा और आहूजा बूटा ने नव नियुक्त डीसीपी शुभम अग्रवाल का किया स्वागत
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं