प्रदेश सरकार की अनूठी पहल-बन्दियों की धार्मिक भावनाओं के सम्मान के लिए उठाया कदम
प्रदेश की सभी जेलों में निरुद्ध कैदी त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से जेलों में ही करेंगे स्नान एवं पूजा-अर्चना
जनहितैषी—21 फरवरी, लखनउ। प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बन्दी जो महाकुम्भ-2025 संगम के पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाना चाहते हैं उनके लिए योगी सरकार ने एक अनूठी पहल शुरू की है। बंदी भी पुण्य प्राप्ति से वंचित न रहें, उनकी धार्मिक भावनाओं/आस्थाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। वर्तमान समय में लगभग 90 हजार बंदी प्रदेश की कारागारों में निरुद्ध हैं। संगम के पवित्र जल से स्नान के इच्छुक कैदियों के लिए जेल प्रशासन जेलों स्नान की व्यवस्था करेगी। इसके लिए तीर्थराज प्रयाग संगम से कलश में जल लाकर जेलों में स्थापित पानी के कुण्ड/टब में डाला जायेगा और इच्छुक बन्दियों को स्नान का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस तरह जेल में निरुद्ध कैदियों को महाकुम्भ के अस्था के स्नान का पुण्य प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 21 फरवरी, 2025 को प्रदेश के कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव कारागार श्री अनिल गर्ग एवं महानिदेशक कारागार श्री पीवी रामाशास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति में लखनऊ स्थित आदर्श कारागार से की जायेगी। इसके साथ ही प्रदेश की सभी जेलों में त्रिवेणी के संगम जल से पवित्र स्नान एवं पूजा अर्चना का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस तरह की व्यवस्थाओं से जेल में बन्द बन्दियों को अध्यात्मिक शांति एवं मानसिक सुकून प्राप्त होगा। यह जानकारी डीआईजी कारागार लखनऊ रेंज, डॉ रामधनी ने दी।