बरसाती-कहर : महेंदरगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री की जनसभा कैंसिल

बरसाती-कहर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पानीपत-सोनीपत के बाजारों में पानी भरा, जन-जीवन रहा अस्त-व्यस्त

हरियाणा, 18 अगस्त। लगातार बारिश के चलते हरियाणा के कई जिलों में जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। पानीपत और सोनीपत में तो बाजारों में पानी भर गया। वहीं जींद, यमुनानगर, करनाल और कैथल में बारिश के चलते लोग बेहाल रहे।

मौसम विभाग ने रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर और महेंद्रगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया था। इसके बाद महेंदरगढ़ में तेज बारिश हुई। यहां कनीना में जनसभा के लिए पहुंचीं सूबे की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को इसे कैंसिल करना पड़ा। हालांकि, बारिश के बीच ही उन्होंने पंडाल में मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में लोगों की समस्याएं सुनीं। तेज बारिश से पानीपत के अमर भवन चौक और पालिका बाजार में करीब दो फीट पानी भर गया।

उधर, सोनीपत में भी भारी जलभराव देखने मिला। वहीं, हथिनी कुंड बैराज में सुबह 7 बजे 58 हजार क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है। पानी खतरे के स्तर से नीचे हैं, लेकिन अभी भी फ्लड गेट खुले हुए हैं।

————-