बरसाने बजत बधाई कीर्त ने लाली जाई रविवार को मार्केट कमेटी वाली गोशाला में मनाया गया श्री राधा अष्टमी बधाई महोत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिसार,  1 सितम्बर -– बड़सी गेट के समीप मार्केट कमेटी के मैदान में स्थित बेसहारा गोशाला में रविवार रात को श्रीराधा अष्टमी बधाई महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन में बधाई गायन मंदिर श्री लक्ष्मण चौतरा की संचालिका साक्षी बावा ने किया। रविवार को महोत्सव के दौरान हुई बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।

महोत्सव में विधायक विनोद भयाना के पुत्र साहिल भयाना मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। राधा अष्टमी बधाई महोत्सव की शुरुआत गणेश पूजन राजेंद्र गर्ग व गोशाला की परिक्रमा करके की गई। महोत्सव में मंदिर श्री लक्ष्मण चौतरा की संचालिका साक्षी बावा ने मैं तो भानू बाबा के ढींग जाउंगी बधाई लेकर आउंगी, बरसाने बजत बधाई कीर्त ने लाली जाई, जन्मदिन लाडो दा, मेरी छोटी सी किशोरी बड़ी प्यारी लागे, नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है व अन्य राधा रानी के भजनों पर श्रद्धालुगण जमकर झुमे। महोत्सव का आयोजन गोशाला का संचालन करने वाली क्लीन हांसी एंड ग्रीन हांसी सेवा समिति की तरफ से किया गया। क्लीन हांसी एंड ग्रीन हांसी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष गोयल भट्ठे वाले ने बताया रविवार सुबह आई बारिश के बावजूद भी महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में भजन गायन के दौरान हल्की बूंदाबांदी होती रही। इसके बावजूद श्रद्धालुगण वहां उपस्थित रहे। महोत्सव में नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल बंसल, वरिष्ठ अधिवक्ता, सुरेंद्र राजपाल, लायंस क्लब के प्रधान दीपक मित्तल, समिति के प्रधान सतपाल खांडेवाला, राजेश कक्कड़, गुलशन नांगरू, अरुण आर्य, गोविंद गोयल, महेंद्र गर्ग, सतीश खुराना, श्याम वासदेव, विक्रम चौपड़ा, अजय महता, रवि सिंद्धवानी, राघव शर्मा, निशु सपड़ा, रमन बांगा, कार्तिक महता, सुमित भुजेजा, पंडित गौतम उपाध्याय, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए

पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित 7 जिलों में राहत कार्य को सुदृढ़ करने के लिए 138 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तत्काल तैनाती के निर्देश दिए