नशा तस्करी आरोप में बरनाला पुलिस ने यू पी में दब्शि देकर 4 को किया गिरफतार,साढे 4 लाख के करीब नशीली गोलियां बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/13 जुलाई: नशा तस्करों के खिलाफ छेडी मुहिंम में बरनाला में नशा तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बरनाला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 नशा तस्करों को गिरफतार किया है। पुलिस ने चारों नशा तस्करों को उत्तर प्रदेश में छापेमारी करके गिरफतार किया है। पुलिस ने नशा तस्करों के पास के भारी मात्रा में नशीली गोलियां और एक गाड़ी बरामद की है। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले पटियाला निवासी एक नशा तस्कर शिवराम को पकड़ा था। पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 37 हजार 550 नशीली गोलियां बरामद की थी। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर और जिला मुजफरनगर में रेड की। वहां से पुलिस ने मोहंमद आलम, अभिषेक कुमार और आशु तीनों निवासी सहारनपुर, फरमान अली निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफतार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से 4.30 लाख नशीली गोलियां और एक एक्सेंट गाड़ी बरामद की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस इन सभी को अदालत से रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ करेगी।
————-

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई