बरनाला के हॉटस्पॉट इलाकों में एसएसपी ने जाकर की सर्च ऑपरेशन
अरिहंत गर्ग
बरनाला 1 मार्च : पुलिस ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने व नशा तस्करों और शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए जिले के संवेदनशील इलाकों में कासों सर्च अभियान चलाया। यह मिशन “युद्ध नशे विरुद्ध” के तहत चलाया गया शनिवार सुबह बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम आईपीएस ने खुद जाकर इस अभियान का नेतृत्व किया। इस मौके पर बरनाला की रामबाग की बैकसाइड सैंसी बस्ती में से पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 300 नशीलियां गोलियां 2615 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। महेश इस मौके एक व्हीकल को कब्जे में भी किया गया और एक भगोड़े व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर कार्यवाही की गई। इस मौके
एसपी सौरव जिंदल,एसपी डी संदीप सिंह मंड,डीएसपी डी राजिंदर पाल सिंह,डीएसपी परमजीत सिंह, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह,थाना सिटी वन प्रभारी इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह, थाना सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर शेरविंदर सिंह,थाना महल कला के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह,बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज चरणजीत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।