watch-tv

बरनाला : तेज़ रफ्तार कैंटर संतुलन बिगड़ने कारण पलटा, चार लोग ज़ख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीम ने अस्पताल पहुंचाया

बलविंदर आजाद

बरनाला 25 अक्टूबर। यहां बरनाला-मानसा हाइवे पर शेरांवाला पैलिस के करीब रूड़के कलां में एक कैंटर बेकाबू होकर पलट गया। जिसमें मछलियां लोड थीं, जो मानसा से लुधियाना की ओर जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक तेज़ रफ्तार के कारण कैंटर का संतुलन बिगड़ा और पलट गया। जिससे ड्राइवर अजीत चौधरी निवासी लुधियाना सहित चार व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। मौके पर सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीम एएसआई अमरीक सिंह की अगुवाई में पहुंची। जिन्होंने ज़ख्मियों को प्राथमिक सहायता देकर एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल बरनाला पहुंचाया।

एसएसएफ द्वारा मछलियों के लिए अन्य कैंटर मंगवा कर उसमें लोड कराई गईं। सड़क साफ कराने के बाद ट्रैफिक को चालू कराया गया। एएसआई. अमरीक सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा फ़ोर्स की टीम 24 घंटे नेशनल हाईवे पर पंजाब हाईवे पर ड्यूटी करती हुई लोगों की सेवा में हाज़िर रहती है। अगर रोड पर किसी भी प्रकार का कोई हादसा होता है या रोड पर चलते समय कोई दिक्कत आती है तो 112 पर कॉल करके सड़क सुरक्षा फ़ोर्स टीम की मदद ली जा सकती है। इस मौके पर सिपाही पंकज, सिपाही सुखविंदर सिंह, महिला सिपाही सीमा रानी और गुरप्रीत कौर सड़क सुरक्षा की टीम में हाज़िर थे।

————

 

Leave a Comment