watch-tv

बरनाला : कार के उड़े परखच्चे: बरनाला में सड़क हादसे में युवक की मौत, दोस्त घायल, दो बहनों का इकलौता भाई था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बरनाला 11 दिसंबर। यहां बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर भयानक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार दूसरा युवक घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान बरनाला के जोध सिंह (25) के तौर पर हुई। जो दो बहनों का इकलौता भाई था और दो घरों में इकलौता चिराग था। यह हादसा बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे के धानौला गांव के पास हुआ। गाड़ी डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग में घुस गई।

बताते हैं कि जोध सिंह अपनी आई-20 कार में अपने दोस्त हरविंदर सिंह के साथ दीपक ढाबा से खाना खाकर वापस बरनाला जा रहा था। माना पिंडी धनौला के पास पुल पर बरनाला की ओर जा रही एक अन्य कार की टक्कर से उसकी कार पुल के डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग कार के शीशे को तोड़ती हुई ड्राइव कर रहे जोध सिंह के भी आरपार हो गई। वह 35 से 40 फीट पीछे जाकर गिरा। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक और युवक की मौत :

जानकारी के मुताबिक रविवार रात स्कॉर्पियो सवार युवक की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के चिथड़े उड़ गए। स्कॉर्पियो सवार संगरूर के युवक अमरजीत सिंह (20) की मौत हुई थी।

——–

 

Leave a Comment