बरनाला : कार के उड़े परखच्चे: बरनाला में सड़क हादसे में युवक की मौत, दोस्त घायल, दो बहनों का इकलौता भाई था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बरनाला 11 दिसंबर। यहां बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे पर भयानक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार दूसरा युवक घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान बरनाला के जोध सिंह (25) के तौर पर हुई। जो दो बहनों का इकलौता भाई था और दो घरों में इकलौता चिराग था। यह हादसा बठिंडा-चंडीगढ़ हाईवे के धानौला गांव के पास हुआ। गाड़ी डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग में घुस गई।

बताते हैं कि जोध सिंह अपनी आई-20 कार में अपने दोस्त हरविंदर सिंह के साथ दीपक ढाबा से खाना खाकर वापस बरनाला जा रहा था। माना पिंडी धनौला के पास पुल पर बरनाला की ओर जा रही एक अन्य कार की टक्कर से उसकी कार पुल के डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग कार के शीशे को तोड़ती हुई ड्राइव कर रहे जोध सिंह के भी आरपार हो गई। वह 35 से 40 फीट पीछे जाकर गिरा। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक और युवक की मौत :

जानकारी के मुताबिक रविवार रात स्कॉर्पियो सवार युवक की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के चिथड़े उड़ गए। स्कॉर्पियो सवार संगरूर के युवक अमरजीत सिंह (20) की मौत हुई थी।

——–

 

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर