बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित मैनेजमेंट ने ली शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 10 March : बार एसोसिएशन डेराबस्सी की नई चुनी गई मैनेजमेंट के लिए सोमवार को डेराबस्सी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें नए चुने प्रधान समेत तमाम पदाधिकारी ने शपथ ली। सबसे पहले प्रधान चुने गए विक्रमजीत सिंह दप्पर ने प्रधान पद के लिए शपथ ली। उसके बाद सबसे अधिक मतों के अंतर से जीते एडवोकेट राम धीमान ने उप प्रधान पद की शपथ ली। इंद्रपाल खारी ने बतौर सेक्रेटरी, सीमा धीमान ने संयुक्त सचिव, हरप्रीत सिंह सैनी ने कैशियर और सुच्चा सिंह ने बतौर लाइब्रेरी इंचार्ज शपथ ग्रहण की। प्रधान समेत मैनेजमेंट ने भरोसा दिया कि वह अपने पौधों का सदुपयोग करते हुए वकील भाईचारे के कल्याण, उत्थान और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए र्थनतहे दिल से एकजुट होकर हर संभव प्रयास करेंगे। सभी सदस्यों ने नई मैनेजमेंट को शपथ ग्रहण समारोह पर शुभकामनाएं दीं।

 

 

फोटो सहित : बार एसोसिएशन की नवनियुक्त मैनेजमेंट ने ली शपथ

Leave a Comment