Listen to this article
जगरांव, 11 अप्रैल। यहां बार एसोसिएशन जगरांव की ओर से कार्यक्रम कराया गया। जिसमें बुलबुल ऑयल मिल और जैन लैब के मालिक मुनीश जैन और हर्ष जैन का सम्मान किया गया।
इन दोनों उद्यमियों व समाजसेवियों ने बार एसोसिएशन को ठंडे पानी की डिस्पेंसिंग मशीन दान की। ताकि अधिवक्ताओं और न्यायिक परिसर में आने वाले आम लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर बार एसोसिएशन जगरांव के अध्यक्ष सतींदरपाल सिद्धू, वरिष्ठ अधिवक्ता परमिंदरपाल सिंह, वैभव जैन, रोहित अरोड़ा, विवेक भारद्वाज, गुरतेज गिल, वरुण बंसल, पंकज ढंड, अमनदीप सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने समाजसेवी मुनीश जैन और हर्ष जैन के इस नेक कार्य के लिए उनका आभार जताया।
———–