बार एसोसिएशन डेराबस्सी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी 1.80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता हमारा कर्तव्य केवल अदालत तक सीमित नहीं है, समाज के कठिन समय में आगे बढ़कर मदद करना भी हमारा फर्ज है

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी,, 6 अक्टूबर —

डेराबस्सी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने मानवता का उदाहरण पेश करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की। एसोसिएशन की टीम ने हरिके पत्तन और पट्टी तहसील के ग्राम रामसिंहवाला, रसूलपुर, मोठांवाला, नत्था सिंहवाला सहित लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा कर करीब 50 प्रभावित परिवारों को कुल 1,80,000 रुपये की आर्थिक सहायता वितरित की।

इसमें से 75,000 रुपये भारतीय वकील संघ (पंजाब इकाई) की ओर से योगदान स्वरूप प्रदान किए गए।

बार एसोसिएशन डेराबस्सी के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह दप्पर ने सभी सदस्यों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,

उन्होंने बताया कि इन इलाकों में हजारों एकड़ फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। एसोसिएशन की टीम ने किसानों को अगली फसल की बुवाई, खाद, पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का प्रयास किया है।

इस अवसर पर इंद्रपाल सिंह खारी, राजबीर सिंह मुंदरा, पुष्पिंदर नाभा और जसपाल सिंह दप्पर सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन:
डेराबस्सी002: बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री और आर्थिक सहायता वितरित करते डेराबस्सी बार एसोसिएशन के सदस्य।

Leave a Comment