बार एसोसिएशन डेरा बस्सी ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 09 March : हर साल की तरह इस साल भी बार एसोसिएशन डेरा बस्सी ने बार रूम में महिला दिवस बहुत धूम धाम से संयुक्त सचिव सीमा धीमान कि रहनुमाई में मनाया, जिसमे मैडम नवरीत कौर जज ने मुख्य तौर पर सिरकत की और बार एसोसिएशन डेरा बस्सी की सभी महिला सदस्यों को महिला दिवस की बधाई देकर, अपने विचार सभी महिला सदस्यों के साथ सांझे किए । इस मौके बार एसोसिएशन डेरा बस्सी के प्रधान विक्रमजीत सिंह दप्पर, उप प्रधान राम धीमान और सचिव इंद्रपाल सिंह खारी ने भी सभी को महिला दिवस की बधाई दी और अपने विचारों में कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं, वे अपने बलबूते इतिहास रचने की क्षमता रखती हैं और यह दिन महिलाओं कि समानता, अधिकारों और उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता हैं। इस मौके बार एसोसिएशन डेरा बस्सी संयुक्त सचिव सीमा धीमान, कैशियर हरप्रीत सैनी, लाइब्रेरी इंचार्ज सुचा सिंह, महिला वकीलों में सुनीता कौशिक, बबिता गाँधी, नेहा हांडा, गीतिका गोयल, अरुणा चौहान, ज़ेबा प्रवीन, नवजोत कौर, अंजलि खरब, सुमन, रंजीत कौर और नीलम के साथ साथ और महिला वक़ील और अदालत से महिला स्टाफ मौजूद था।

Leave a Comment