अपने फायदे के लिए बेच रहे दुकानदार कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
डेराबस्सी 11 Jan : प्रतिबंध के बावजूद पुलिस व प्रशासन की नाक तले डेराबस्सी इलाके में प्रतिबंधित चाइना डोर बाजारों में धड़ल्ले से बिक रही है। दुकानदार चाइनीज डोर को अपने फायदे के लिए बेच रहे हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई तो जानलेवा भ्डी रही हैं। शहरवासियों ने चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की है।
मकर संक्राति करीब होने के कारण पतंगबाजी भी बढ़ गई है जिससे प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर का इस्तेमाल बेचने और खरीदने में जमकर हो रहा है। दूसरी ओर चाइना डोर से आए रोज हादसे भी हो रहे हैं। यह डोर सड़क पर दोपहिया वाहन चालकों के लिए गले में फंस जानलेवा बन जाती है। इसके अलावा लाचार परिंदे भी इसमें फंसकर मर जाते हैं। कई अन्य इसके जख्मों का ताप सह रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से चाइना डोर बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद जानलेवा चाइना डोर की बिक्री रुक नहीं रही है। आज भी कई बच्चों को चाइना डोर वाली कटी पतंग लूटते देखा गया। उन्होंने चाइना डोर बेचने वाले दुकानों के नाम भी बताए। पहले भी कई बच्चे और अन्य लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
इस संबंध में डेराबस्सी एमएलए ने बताया कि कल चाइनीज डोर बेचने के आरोप में लालडू के एक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था । उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन से डेराबस्सी शहर और आसपास के गांवों की दुकानों की तलाशी लेकर डिफाल्टर्स के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।