पंजाब 12 अक्टूबर। पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप के बैन के बाद अब 8 दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। इन दवाओं की एक बैच संख्या जारी की गई, जो अब प्रयोग नहीं लाई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय की तरफ से यह आदेश जारी किए गए है। पंजाब सरकार ने मरीजों को दवाएं देने के बाद एडवर्स रिएक्शन सामने आने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश में तीन फार्मा कंपनियों की दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।
इन बैच संख्या पर लगाई गई रोक
वस्तु का नाम बैच संख्या
इनमें नॉर्मल सलाइन 0.9% — एस1एफबीवाई 463
नॉर्मल सलाइन 0.9% — एस1एफबीआई 467
डेक्सट्रोज इंजेक्शन 5% — डी1एबीएक्स 109
सिप्रोपलोक्सासिन इंजेक्शन 200 मिग्रा —- सी1एफएएक्स 17
सिप्रोपलोक्सासिन इंजेक्शन 200 मिग्रा — सी1एफएएक्स 23
डीएनएस 0.9% — 2235410
एन 2 डेक्सट्रोज 5% आईवी फ्लूड — 1248536
बुपीवाकेन एचसीएल विद डेक्सट्रोज इंजेक्शन एचआईबीयू —24014ए
—
 
								 
				 
											




