नकली सवारी बिठाकर ,सुनसान जगह पर ले जाकर लूट की वारदात को देते थे अंजामआरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लिया एक दिन का रिमांड
जीरकपुर, 29 अगस्त-
बलटाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग का खुलासा किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद जीरकपुर थाने में परशांत, रमेश कुमार पाल, अनिल कुमार और उनकी साथी प्रियांका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि यह सभी लोग एक ऑटो (नंबर CH-01-TE-2803) में सवार होकर नकली सवारी बिठाते और आगे सुनसान जगह पर ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
मामला बुधवार शाम का है। एएसआई सुलखन सिंह अपनी टीम के साथ हाईवे पर बलटाना मोड़ के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि उपरोक्त आरोपी ऑटो बैटरी रिक्शा पर सवार होकर ट्रिब्यून चौंक से सवारियां उठाते हैं और फिर उन्हें जीरकपुर होते हुए अंबाला हाईवे पर सुनसान जगह पर ले जाकर लूट लेते हैं। मुखबिर ने यह भी बताया कि 27 अगस्त की सुबह ही इन लोगों ने एक व्यक्ति से 5000 रुपये की नकदी लूटी थी।
एएसआई सुलखन सिंह ने इस सूचना को भरोसेमंद मानते हुए तुरंत रुक्का तैयार कर पीएचजी मनजीत सिंह को थाने भेजा। पुलिस ने परशांत पुत्र सतिंदर कुमार (निवासी मोल्ली गांव, चंडीगढ़), रमेश कुमार पाल पुत्र शिवनाथ पाल (निवासी सुंदर नगर विकास फेस-1, चंडीगढ़), अनिल कुमार पुत्र कंवर पाल (निवासी मोल्ली गांव, चंडीगढ़) और प्रियांका पत्नी दीपक (निवासी मोल्ली जागरा, चंडीगढ़) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) के तहत दर्ज किया है। विशेष रिपोर्ट इलाका मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है। कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई है।
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह ऑटो रिक्शा में नकली सवारी बनकर घूमता था और राहगीरों को अंबाला के लिए बिठा लेता था। सुनसान जगह पहुँचते ही यह लोग यात्रियों से पैसे और सामान लूट लेते थे। सुबह लूट की वारदात करने के बाद आरोपी शाम को फिर से शिकार की तलाश में निकले थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस को पुख्ता सूचना मिल गई।
यह गिरोह लंबे समय से यात्रियों को शिकार बना रहा था और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।