जीरकपुर 06 May : बलटाना पुलिस ने सुचना के आधार पर एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर उसका डॉप टेस्ट करवाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 50 के तहत केस दर्ज कर मंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । पुलिस को आरोपी के पास मौके से कोई नशा बरामद नहीं हुआ है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जतिंदर कुमार ऊर्फ लक्की निवासी मकान नंबर 3132 गली नंबर 9/1 बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा हाल निवासी विकास नगर गली नंबर 1 बलटाना के रूप में हुई है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी के जतिंदर कुमार ऊर्फ लक्की नामक व्यक्ति हर मिलाप नगर फेस तीन में शराब के ठेके के पास खड़ा है जो नशे की सप्लाई करता है और खुद भी नशा करता है। सुचना के आधार पर पुलिस ने जतिंदर कुमार ऊर्फ लक्की को ठेके के पास से काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नही हुआ। लेकिन सुचना पक्की होने पर जब आरोपी का डॉप टेस्ट करवाया गया तो उसका डॉप टेस्ट पॉजिटिव आया और डाक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी जतिंदर लक्की की टेस्ट में मोर्फीन, बरुफिन, ट्रामाटोल, बेंजोडायपिन साल्ट पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर अदलात में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।