8 वाहनों के किए चलान, दो बिना कागजात के घूम रहे मोटरसाईकिलों को किया जब्त
जीरकपुर 01 Feb : शहर मे बढ़ रही चोरियों व स्नेचिंग कि वारदातों को रोकने के लिए बलटाना पुलिस सतर्क हो गई है और नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है। बीती रात वीरवार को बलटाना पुलिस द्वारा ट्रबुयन कॉलोनी के नजदीक नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान 8 वाहनों के चलान किए और दो बिना कागजात के घूम रहे दो मोटरसाईकिलों को जब्त भी किया। मोटरसाइकल पर बिना हेलमेट व ट्रिपलिंग करने वाले लोगों के चलान किए गए। पुलिस द्वारा यह नाकेबंदी रात करीब दस बजे शुरू की गई थी, जो रात 12 बजे तक जारी रही। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपने वाहनों के कागजात पुरे रखने और हेलमेट व सीट बैल्ट लगाकर चलने की अपील भी की। इस दौरान बात करते हुए चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने बताया की शहर निवासियों द्वारा पुलिस गस्त बढ़ाने और नाकेबंदी की मांग की जा रही थी तो लोगों की मांग पर रोजाना शहर मे दो घंटे नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जाएगी और उसके बाद पुलिस गस्त भी रात को बढ़ा दी गई है, जो रोजाना की जाएगी। उन्होंने बताया की कुछ युवा पुलिस नाकेबंदी को देखकर अपने वाहन वापिस भगा रहे थे। जिन्हे रोक कर समझाया गया के पुलिस को देखकर भागने की जरूरत नही है, यदि भागते हुए कोई हादसा होता है तो वह ज्यादा खतरनाक है। इस दौरान अन युवाओं के चलान नही किए गए बल्कि उन्हें समझा कर कागजात साथ रखने की अपील की गई है। चौकी इंचार्ज सतनाम सिंह ने इस दौरान लोगों से भी अपील की के छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दिए जाए और क्राइम व नियम तोड़ने वालों की बिना डर के शिकायत करें। लोगों को यह भी आश्वासन दिया के शिकायत करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान जनतक नही की जाएगी। उन्होंने कहा की क्राइम, चोरी व स्नेचिंग को रोकने के लिए पब्लिक का सहयोग भी बहुत जरुरी है।