गीता प्रचार मंदिर में सजाया गया बाला जी धाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 17 अप्रैल :-आज जगराओं के गीता प्रचार मंदिर में पूजा अर्चना और हवन यज्ञ के बाद बाला जी के धाम को सजाया गया। बुधवार सुबह सालासर के बालाजी मंदिर में राजस्थान से विशेष रूप से पहुंचे नितिन पुजारी के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सालासर के श्री बालाजी, जयपुर के सांदूर वाले गणेश जी और सालासर के संत मोहन दासजी की प्रतिमा स्थापित की गई। बालाजी धाम में इस धार्मिक आयोजन के दौरान याेग आचार्य पंडित राहुल सेमवाल ने याेगभक्तों के साथ मूर्ति स्थापना से संबंधित धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। इस अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। इस मौके पर राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर के नितिन पुजारी ने जगराओं के भक्तों को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि अब उन्हें इस बालाजी के धाम में हर दिन भगवान बालाजी के दर्शन होंगे। उन्होंने कहा कि भगवान बाला जी के पास सच्चे मन से आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी होती है। श्री बाला जी की कृपा भक्तों पर बनी रहे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश नेता डॉ. राजिंदर शर्मा, धर्मवीर गोयल, तरसेम लाल गुप्ता, प्रेम प्रकाश कक्कड़, अश्विनी गर्ग, पीयूष गर्ग, अनिल सिंघला काला, आशीष गुप्ता, प्रिंसिपल नीलम शर्मा, डीके शर्मा, मुकेश बंसल, अमित शर्मा, सतपाल, सोनू गुप्ता, संजीव कुमार, सतीश कुमार फौजी, ओपी अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह