सांसद अरोड़ा की पहल पर ही उद्यमियों की बिजली संबंधी समस्या सुनीं चीफ इंजीनियर ने, हल कराएंगे
लुधियाना 3 सितंबर। टैक्सटाइल इंडस्ट्री के हब बहादुरके रोड पर तमाम समस्याओं के साथ ही उद्यमी मुख्य तौर पर बिजली संकट से बेहाल हैं। इसी मकसद से बहादुरके टैक्सटाइल एंड निटवेयर्स एसोसिएशन का एक डेलीगेशन पीएसपीसीएल के चीफ इलैक्ट्रिकल इंजीनियर जगदेव सिंह हांस से मिला। इसमें शामिल उद्यमियों ने उनको बिजली संकट से जुड़ी समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस डेलीगेशन में एसोसिएशन के इस डेलीगेशन में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुभाष सैनी, बृजमोहन टिम्मा, कुशल जैन और भूपिंदर सिंह किंटी ठुकराल की खास मौजूदगी रही। उद्यमियों के मुताबिक उन्होंने चीफ इंजीनियर से बहादुरके पावर ग्रिड को अपग्रेड कराने की मांग रखी। साथ ही उनको बताया कि कई बार 16-18 घंटे तक इलाके में बिजली सप्लाई ठप रहती है। जिसके चलते टैक्सटाइल यूनिटों में उत्पादन कार्य प्रभावित होता है। साथ ही लेबर को बिना काम कराए वेतन भुगतान के चलते भारी आर्थिक नुकसान होता है।
उद्यमियों के अनुसार चीफ इंजीनियर हांस ने उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। साथ ही इनको जल्द हल कराने का भरोसा भी दिलाया। यहां गौरतलब है कि टैक्सटाइल इंडस्ट्री का हब बहादुरके रोड तमाम समस्याओं से घिरा है। महानगर में तीन विधायकों के हल्कों में लगते इस एरिया की हालत ना सुधरने पर मजबूरन यहां के टैक्सटाइल उद्यमियों ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को आमंत्रित किया। फिर सिलसिलेवार अपनी तमाम समस्याएं रखी थीं।
काबिलेजिक्र है कि सांसद अरोड़ा ने तत्काल प्रभाव से पहल करते हुए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से उनकी मीटिंग तय करा दी थीं। उनकी पहल पर बहादुरके टैक्सटाइल एंड निटवेयर्स एसोसिएशन का डेलीगेशन सोमवार को क्रमवार पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मिला। दूसरे चरण में एसोसिएशन के डैलीगेशन ने पीएसपीसीएल के चीफ इंजीनियर से मुलाकात की। उद्यमियों ने इन सार्थक प्रयासों के लिए सांसद संजीव अरोड़ा का आभार भी व्यक्त किया।
———–