पार्षद के आने पर शगुन एनक्लेव निवासी रैंप हटाने हुए सहमत लेकिन पार्षद के जाने के बाद रैंप बनाना किया शुरू
वार्ड में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए मसला हल करने की अपील: नेहा शर्मा
जीरकपुर 04 May : बलटाना क्षेत्र में स्थित शगुन एनक्लेव जिसमें करीब 50 फ्लैट बने हुए हैं के निवासियों द्वारा कॉलोनी के गेट पर एक ऊंचा रैंप बनाया जा रहा था जिसे लेकर इसके पीछे स्थित बधावा नगर के निवासियों द्वारा इस रैंप का विरोध करना शुरू कर दिया जिसके चलते दोनों कॉलोनीयों के निवासी आमने-सामने हो गए और तकरार काफी बढ़ गई। इसी झगड़े के दौरान वार्ड 5 पार्षद को मौके पर बुलाया गया। वार्ड पार्षद ने दोनों तरफ के लोगों को समझाया गया और लड़ाई को शांत किया गया। उनके समझने के बाद शगुन एंक्लेव के निवासियों द्वारा रैंप को हटवाना शुरू कर दिया गया लेकिन कुछ समय बाद वार्ड पार्षद वहां से चली गई, उनके जाते ही फिर से रैंप बनना शुरू हो गया। इसी दौरान मौके पर वीडियो बना रहे एक पत्रकार के साथ शगुन एंक्लेव के कुछ निवासियों द्वारा बदसलूकी भी की गई और उसे वीडियो बनाने से रोका भी गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शगुन एंक्लेव में लगे पानी तथा सीवरेज के कनेक्शन को भी गैर कानूनी तरीके से जोड़ा हुआ है।
इस संबंधी बात करते हुए शगुन एनक्लेव कॉलोनी के महासचिव मनीष गुप्ता ने कहा की हमारी कॉलोनी में 50 फ्लैट है हर वर्ष बरसात के दिनों में हमारी कॉलोनी में करीब दो-दो फीट पानी भर जाता है और हमें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह पानी पीछे बधावा नगर की तरफ से आता है जिसे देखते हुए हमने अपनी कॉलोनी के गेट पर रैंप बनाया है ताकि बाहर से पानी हमारी कॉलोनी में ना घुस सके। पीछे वाले लोगों द्वारा किया विरोध के चलते हमने रैंप को कुछ छोटा कर लिया है।
कोट्स :::
शगुन एनक्लेव निवासियों के द्वारा एक बड़ा रैंप बनाया जा रहा था जिसका बघावा नगर निवासियों ने विरोध किया क्योंकि इस रैंप के बनने से ना तो यहां से आराम से कोई गाड़ी निकल सकती थी और ना ही बारिश का पानी निकल सकता था। अब दोनों तरफ के लोगों को समझा दिया है क्योंकि यह लोग मेरे वार्ड के ही नहीं मेरे परिवार के हैं। हम यही चाहते हैं कि अमन शांति तथा भाईचारा आपस में बना रहे।
नेहा शर्मा वार्ड 5 पार्षद
कोट्स :::
मामला आज मेरे ध्यान में आया है कल मौका देखकर अगर रैंप गलत तरीके से बना होगा तो रैंप बनाने वाले के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अजय बराड़ बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर कौंसिल जीरकपुर।
कोट्स :::
कल शगुन एंक्लेव में जाकर जांच की जाएगी अगर वहां पर कोई भी सीवरेज तथा पानी का कनेक्शन गलत पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सा
सवनीत सिंह जेई नगर कौंसिल जीरकपुर।