Listen to this article
जनता का कहना है कि पिछले 10 सालों से नहीं हुआ शहर में कोई सुधार
रिपोर्टर लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 19 जुलाई : सिटी ब्यूटीफुल कहलाने वाले चंडीगढ़ शहर की पार्कों का पिछले 10 सालों से है बुरा हाल, कहीं कूड़े के ढेर तो कहीं कटे हुए पेड़ , कहीं पर बिजली की नंगी तारें तथा कहीं पर कूड़े में ही फेंक देते हैं लोग आखंड़त मुर्तियां !
नए बने सांसद मनीष तिवारी जी को तथा प्रशासन को चाहिए कि चंडीगढ़ की जनता को इन सभी मुश्किलों से निजात दिलाई जाए
प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को भी चाहिए कि पार्कों में, गलियों में, तथा सड़कों में कूड़ा ना फेंकें !
जैसे आप अपने घरों को साफ सुथरा रखते हैं, ऐसे अपने आस पास की पार्कों को , गलियों को, सडकों को तथा अपने आस पास के वातावर्ण को भी साफ सुथरा रखें !