पंजाब 22 फरवरी। खालिस्तानी समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने अब पोस्ट डाल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) पर हमले का दावा किया है। जबकि, बीएसएफ ने इस घटना से साफ मना कर दिया है। इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जो विवादित दिख रही है और उसमें हैंड-ग्रेनेड तो दिख रहा है, लेकिन उसे फेंके जाने की पुष्टि नहीं होती है। दरअसल, बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पोस्ट सांझा की। जिसमें लिखा गया है- रात 1:30 बजे बीएसएफ कैंपस खासा के गेट नंबर 3 के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मैं हैप्पी पासियां और गोपी नवांशहरिया लेते हैं। यह हमला इसलिए किया गया है, क्योंकि भारतीय सरकार ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया है, जिससे वहां अत्याचार बढ़ गए हैं।
मणिपुर हमलों का हवाला दे रहा आतंकी संगठन
पोस्ट में लिखा है जिस तरह 1980 के दशक में भारतीय सरकार ने सिखों के खिलाफ जुल्म किए, उसी तरह अब मणिपुर में भी अत्याचार हो रहे हैं। पंजाब में सिखों के गुरुद्वारों को निशाना बनाया गया और उन्हें जलाया गया, उसी तरह अब मणिपुर में कुकी और नागा समुदाय के लोग ईसाइयों के चर्च जला रहे हैं।न2023 में यह नरसंहार जारी है, लेकिन सिखों को पूरी तरह चुप रखा गया है। जो भी भारतीय सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे मारा जाता है। हमारे मुद्दे खालिस्तान, क्रिश्चियनिटी, जेनी, बौद्ध धर्म और सिखों को न्याय दिलाना हैं।