watch-tv

हरियाणा : चुनावी हार के बाद बाबरिया कांग्रेस इंचार्ज पद छोड़ेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चुनाव के बीच हुए थे बीमार, राहुल गांधी से कहा, किसी दूसरे को बना दें इंचार्ज

हरियाणा 14 अक्टूबर। सूबे में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में उथलपुथल जारी है। हरियाणा कांग्रेस के इंचार्ज दीपक बाबरिया ने इस्तीफे की पेशकश की है। इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से बातचीत कर प्रस्ताव रखा है कि उनकी जगह किसी और को प्रभारी नियुक्त किया जाए।

इस मुद्दे पर एक इंटरव्यू के दौरान बाबरिया ने खुलासा कि यदि किसी और को हरियाणा कांग्रेस इंचार्ज बनाया गया तो उनको कोई आपत्ति नहीं होगी। स्वास्थ्य कारणों के कारण वह अभी पार्टी को समय नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बीच अचानक मेरी तबीयत खराब हुई थी। पहले भी मुझे ब्रेन स्ट्रोक आ चुका है। हालांकि अब मेरा स्वास्थ्य पहले से ठीक है, लेकिन अब सामान्य होने में समय लगेगा।

गौरतलब है कि चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान कांग्रेस इंचार्ज बाबरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। तब उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।​​​​​ चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने बाबरिया पर सवाल उठाए थे। रेवाड़ी में बेटे चिरंजीव की हार पर उन्होंने कहा था कि हम लोगों से पूरे चुनाव में कैंपेन कमेटी के किसी भी सदस्य ने संपर्क नहीं किया। प्रभारी अगर बीमार थे तो उनको अपनी जगह सीनियर्स को कहकर किसी और को प्रभारी बनवाना चाहिए था। वहीं दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में समीक्षा मीटिंग हुई थी। यहां राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी पार्टी के नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी से ऊपर हो गए, इसी वजह से हार हुई।

————-

Leave a Comment